हेलो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में आपको Google My Business (GMB) के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Google My Business क्या है? (What is Google My Business in Hindi)
साथ ही हम जानेंगे कि GMB पर अपने बिजनेस को लिस्ट करना क्यों जरूरी होता है और इससे आपको कौन-कौन से फायदे मिलते हैं। यदि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए।
ऑनलाइन युग में बिजनेस को क्यों करें Google My Business पर लिस्ट
आज के डिजिटल दौर में अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस इंटरनेट पर दिखे तो Google My Business पर उसे लिस्ट करना आवश्यक हो गया है। जब आपका बिजनेस GMB पर लिस्ट होता है, तो लोग आसानी से Google Search या Maps पर आकर आपके बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर आप अपने किसी प्रोडक्ट की सर्विस या रिपेयर करवाना चाहते हैं, तो आप गूगल पर सर्च करके अपने नजदीकी सर्विस सेंटर को पता कर सकते हैं। GMB से आप पता कर सकते हैं कि आपके शहर में किस कंपनी का सर्विस सेंटर किस एड्रेस पर है और वहां जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
Google My Business क्या है | What is Google My Business in Hindi
आसान भाषा में कहें तो, GMB एक मुफ्त ऑनलाइन टूल है जिसे Google ने बिजनेस के प्रमोशन के लिए बनाया है। इस पर अपने बिजनेस को लिस्ट कर आप उसे डिजिटल वर्ल्ड में प्रमोट कर सकते हैं।
जब आप अपना बिजनेस GMB पर लिस्ट कर देते हैं, तो ग्राहक आपके Business Website, Contact Number, Address और Location को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं।
इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस के बारे में यूजर्स को विस्तार से बता सकते हैं। अगर कोई यूजर आपकी सर्विस में रुचि रखता है तो वह आपके वेबसाइट, कांटैक्ट नंबर या दिए गए एड्रेस के माध्यम से और जानकारी प्राप्त कर सकता है।
जब भी कोई यूजर आपके बिजनेस को Google SERP (Search Engine Result Page) या Map पर सर्च करता है, अगर आपका बिजनेस GMB पर रजिस्टर्ड है, तो उसकी जानकारी सामने आने लगती है। इससे ग्राहक सीधे आपसे संपर्क कर सकते हैं या आपके दिए हुए एड्रेस पर विजिट करके अपनी समस्या हल कर सकते हैं।
Google पर बिजनेस लिस्ट करने के लिए जरुरी चीजें | What is Required to List a Business on Google
अपने बिजनेस को Google My Business पर लिस्ट करने के लिए निम्नलिखित चीजें होनी जरूरी हैं:
- एक Valid Phone Number
- Gmail ID
- Business का Fixed Address
- Business का Official Name
- Business Website (अगर हो तो Add करें)
GMB पर Business कैसे Register करें | How to Register Google my Business
यदि आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस Google SERP और Map पर दिखाई दे, तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके GMB पर अपना प्रोफाइल रजिस्टर करना होगा:
- सबसे पहले https://www.google.com/intl/en_in/business/ पर जाएं और “Manage Now” पर क्लिक करके जीमेल से रजिस्टर करें।
- फिर अपने Business का नाम भरें।
- अपने बिजनेस से संबंधित कैटेगरी सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
- “Yes” सिलेक्ट करके आगे बढ़ें।
- Country, State, City, Address, Pincode डालें।
- अपना Mobile Number और Website ऐड करके Next पर क्लिक करें।
- OTP के माध्यम से (Post, Email, Mobile) अपने अकाउंट को Verify करें।
- प्रोसेस पूरा करने के बाद Finish पर क्लिक करें।
Review सेक्शन हमेशा Open रखें
GMB पर Review सेक्शन को हमेशा Open रखना चाहिए ताकि आपके ग्राहक आपके प्रोडक्ट्स और सर्विस की रेटिंग दे सकें। यदि आप अच्छा सर्विस देंगे, तो Positive Review मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इससे नए ग्राहक आपके बिजनेस पर विश्वास करेंगे और आने की संभावना बढ़ेगी।
Google My Business का App
Google My Business App की मदद से भी आप आसानी से अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हैं। नीचे दिए गए Steps फॉलो करें:
- Google Play Store या App Store से Google My Business App Install करें।
- ऐप इंस्टॉल करके अकाउंट क्रिएट करें।
- फिर उसी तरह के Steps को फॉलो करके (जैसे हमने वेबसाइट से बताया था) अपने बिजनेस की जानकारी भरें।
Google My Business के फायदे | Benefits of Google My Business
- आपका बिजनेस Google Maps पर दिखने लगेगा।
- ग्राहकों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा।
- कॉम्पिटीटर से आगे रहने में मदद मिलेगी।
- Google पर आपकी Authority बढ़ेगी।
- फ्री में नए कस्टमर आपके पास आएंगे।
निष्कर्ष | Conclusion
आशा है इस लेख को पढ़कर आपको Google My Business के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप और जानकारी चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करें। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
हमारे साथ जुड़े रहें ताकि ऐसे उपयोगी आर्टिकल्स पढ़ते रहें। धन्यवाद!
FAQs
Q1. Google My Business क्या है?
Ans: GMB गूगल द्वारा बनाया गया एक मुफ़्त टूल है जिससे हम अपने बिजनेस को ऑनलाइन लिस्ट कर सकते हैं।
Q2. Google My Business किसकी कंपनी है?
Ans: यह Google का एक टूल है।
Q3. Google My Business पर रजिस्टर करना फ्री है?
Ans: हाँ, यह पूरी तरह से फ्री है।
Q4. क्या Google My Business का मोबाइल ऐप है?
Ans: हाँ, GMB का मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है।
Q5. GMB में Business Verify कैसे करें?
Ans: OTP के माध्यम से Post, Email या Mobile से Verify किया जाता है।