Top 10 Domain Registration Sites in India सबसे सस्ते डोमेन रजिस्ट्रर हिंदी में 2026

क्या आप 2026 में सबसे Best और सस्ता (Cheap) डोमेन name रजिस्ट्रार ढूंढ रहे है? क्या मुझे ये Domain किसी भी कंपनी से ले लेना चाहिए? डोमेन लेने के बाद आगे कुछ दिक्कत आ सकती है? “आपके सामने ये सवाल है तो ये Post आपके लिए है.”

Domain रजिस्ट्रार – “ये वो कम्पनी होती है जो आपको डोमेन देती है, इसके बदले में आपको कुछ पैसा देना होता है। इनको ही डोमेन रजिस्ट्रार कहते है। सभी डोमेन रजिस्ट्रार मतलब की डोमेन कंपनी के Price भी अलग अलग होते है।”

आप अपने लिए एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की सोच रहे है। उसके लिए सबसे पहले आपको एक Domain [ TLD-Top Level Domain ] चाहिए होगा। क्या आप ये सोच रहे है की ये Top Level Domain क्या है। हम पहले इसके बारे में बात कर चुके हैं। आसान भाषा में आपका डोमेन का मुख्य नाम.

चलिए आर्टिक्ल में देखते है – मैं कैसे एक best सस्ता और अच्छा  Domain Name, रजिस्ट्रार से कैसे खरीदूं। “सबसे सस्ते और Best 7 डोमेन रजिस्ट्रार List 2026 – Top 6 Best Domain Registrar list in Hindi in 2026 ”

Most famous डोमेन रजिस्ट्रार कौनसे है?

»  GoDaddy
»  Bluehost
»  DreamHost
»  Namecheap
»  Hover
»  Google Domains
»  Domain.com

आप जब भी डोमेन लें तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देन होगा। आप किसी कंपनी के नाम को देख कर न खरीदें। आपको सबसे पहले तो आप डोमेन के Renew price को जरूर देख लें.

अच्छा और सस्ता Domain name कहाँ से खरीदूं?

आप इन Domain Registrar से डोमेन Name खरीद सकते हैं। हमने कुछ Research करके आप’के लिए List बनायीं है।

1. NameSilo

Namesilo is provide cheapest domain. Best cheap domain

Namesilo एक सबसे लोकप्रिय और सस्ती डोमेन नाम वेबसाइट है। इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं। ये कंपनी सबसे बड़े डोमेन रजिस्ट्रारों में से एक है। इस कंपनी ने 1.8 लाख से ज्यादा Domain Register किये हैं आप इस पर भरोशा कर सकते हैं।

नेमसिलो पर केवल $10.95 पर .com डोमेन नाम पंजीकृत हो जाता है।यह आपको .com की कीमत दूसरी कंपनी से भी करके दिखाटी है। जैसे की – Google Domain, Go Daddy, Name.com
मैंने खुद भी कई Domain इसी Company से लिए है। अगर आपको सस्ते में डोमेन तो यही से खरीदें।

2. Dynadot

Dynadot is good and cheapest company. best top cheapest domain company.

Dynadot एक ICANN मान्यता प्राप्त डोमेन नाम रजिस्ट्रार है, जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी। कंपनी का मुख्यालय सैन मेटो, कैलिफ़ोर्निया में है।

इस पर आप .com डोमेन नाम $6.99 में मिल सकता है. आप जब इसका Renew करवाने जायेंगे तो डोमेन Renew केवल $8.99 में है। इसी तरह, अन्य सभी लोकप्रिय डोमेन सस्ते में खरीद सकते हैं। आपको डोमेन के साथ ही Whois Privacy Protection भी फ़्री मिलता है.

3. Namecheap

डोमेन नाम खरीदने के लिए Namecheap एक और सबसे सस्ता डोमेन नाम पंजीकरण है।

Namecheap best top domain registrar.

service और support बहुत बढ़िया है और आपको उनके साथ कई सुविधाएँ मिलती हैं। एकमात्र अतिरिक्त शुल्क जो वे अपनी सेवा में जोड़ते हैं वह ICANN पंजीकरण/वर्ष के लिए अतिरिक्त 18¢ है।

4. Google Domains

Top best cheap domain registrar. sbse saste or top registrar list.

Google Domain एक बहुत ही तेज़, सुरक्षित, और भरोसेमंद है। क्युकी ये Google की तरफ से है तो ये Google इसको प्राथमिकता देगा ही। जब आप Google Domains के साथ किसी डोमेन को रजिस्टर करते हैं, तो इसमें आपके डोमेन रजिस्ट्रेशन की जानकारी को निजी रखने के शुल्क होता है। इस जानकारी में आपका नाम, पता, और दूसरी संपर्क जानकारी शामिल होती है.

जब आप किसी डोमेन को खरीदते हैं या आपने उसे Google Domains को ट्रांसफ़र करते हैं, तो आप उपयोगकर्ताओं को किसी एक जगह ले जाने के लिए अपने डोमेन नाम को किसी मौजूदा डोमेन और वेबसाइट पर भेज सकते हैं.
जैसे, “www.baba.net” को “www.example.com” पर भेजा जा सकता है.

एक .COM डोमेन की Registration/Renewal/Transfer fee सब $12/year है. इनका इंटरफ़ेस बहुत ही क्लीन है और ये आपको किसी तरह की Upselling भी नहीं करते हैं.

5. Cloudflare Registrar

best saste domain registrar.

Cloudflare ये सबसे अच्छा डोमेन रजिस्ट्रार है। अगर आपने इनसे डोमेन नाम ख़रीदा तो आपको कोई मार्कअप शुल्क देना होता है. कहने का मतलब की आपको domain नाम के लिए टीएलडी शुल्क देना है और यह कुछ ऐसा है जो कोई और नहीं करता है।

6. Name.com

saste best doain registrar.

यह एक cheap domain name registration company है। .com, .net और .org domain registration जो कि $10.99 से शुरू होती है, इसके साथ उनके पास offer करने के लिए great support है, cheap registration है और उनके पास इस field में आपके domain के लिए host का experience भी है।

Name.com इतना सस्ता तो नहीं है, पर उनके पास flexible pricing plan और customer support काफी अच्छा है। ये “Domain Nabber” नाम की एक service भी offer करती है.

इसमें .com, .net, and .org domain registration $12.99/साल से शुरू होते हैं।

7. GoDaddy

top famous domain registrar.

GoDaddy से आप डोमेन खरीदते हैं तो ये आपके लिए पहले साल के लिए अच्छे हैं, मतलब की सस्ते लगेंगे और जब आप इसका Renew करवाने जायेंगे तो आप देखेंगे की ये महंगा होगा।
शुरू में इसके Plan आपको किफायती लगेंगे , आपको पहले ही Renew price इसकी बाकि कंपनी की चेक कर लें।

Domain Name चुनते समय कौनसी बातें ध्यान में रखें।

•  आप जो डोमिन खरीद रहे है वो, आपकी वेबसाइट के Niche से रिलेटेड होना चाहिए।

•  डोमिन का नाम ज्यादा लम्बा नहीं होना चाहिए।

•  डोमिन मे कोशिश कीजिये की main keyword हो।

और हम इसके लिए डिटेल में आर्टिकल बनाने वाले हैं।

Final Lines

आपको यह post सस्ते Best डोमेन रजिस्ट्रार कौन से हैं? अच्छी लेगे तो शेयर कीजिये।

Author

  • Digital Paras

    हेलो , मेरा नाम पारस सिंह रावत है और मैं Digital Paras का founder हूँ। और मैं पिछले 10 सालो से Digital Marketing कर रहा हूँ, मैंने पहले Executive Level से Job की फिर मैं मैनेजर बना और साथ साथ कई सारे स्टूडेंट को Digital Marketing की क्लास भी दी वीकेंड में, जो आज अपना अच्छा करियर बना चुके हैं, कई सारी Corporate Company में Digital Marketing टीम हैंडल की, उसके साथ साथ मैंने कई सारे Business man को Digital Marketing की सर्विस देनी शुरू की, और उनके डूबते हुए Business में उछाल लेके आया, आज मेरे साथ भारत और भारत से बहार के देशों के कई सारे Business man डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस ले रहे हैं और अपने बिज़नेस में काफी मुनाफा कमा रहे हैं, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी इतने सालों की नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप Digital Marketing, E Commerce, Website Devlopement, Graphics Designing, youtube Marketing, Social media marketing और SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और अगर मेरा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप mujhe social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

Related posts

Leave a Comment