Long Tail Keywords क्या हैं? लॉन्ग टेल कीवर्ड्स ढूंढने के Best Tools

What is long tail keyword? How to find long tail keyword?

Long Tail Keywords Kya Hai: गौतम बुद्ध के अनुयायी भी इस बात से सहमत है की किसी भी चीज को पाने के लिए केवल एक तरिका सही नहीं है, क्युकी वो One sided होता है।

अब इसी चीज को Online Digital marketing या इसके अलावा वेबसाइट या ब्लॉग्गिंग की दुनिया से जोड़े तो। अगर आप केवल एक ही Point के साथ अपनी site को रैंक करवाना चाहते है तो ऐसा नहीं हो सकता है।

इसलिए आपको अच्छे से SEO करना आना चाहिए , Content को अच्छे से लिखना, Site के पेज की loading speed time सही हो, अच्छी वेब होस्टिंग और अच्छी Domain नाम होना चाहिए।

इस तरह से आपको केवल One Sided न हो कर सभी पहलूओ पर ध्यान देना होगा। तब ही आपकी site या ब्लॉग रैंक होगा। क्युकी आज के समय इस क्षेत्र में काफी competition है।

तो अब Google में अपनी site को पहले page या पहले number पर रैंक करवाने के लिए अच्छा Content लिखना भी बहुत महत्वपूर्ण है।

Content को अच्छा और यूनिक बनाना है इसमें आपको Keyword (जो User सर्च में लिखता है ) का ध्यान रखना है। आप keyword research कर रहे हैं पर उन keywords के लिए पहले पेज पर rank करना मुश्किल होता हैं तो आपको इन बातों का ध्यान देना है।

  जो Topic आप लिखे उसकी सारी जानकारी देनी है।
•  अपना Original Content बना कर लिखे
   Heading Proper कीजिये

आज इस पोस्ट में हम आपको Long tail keyword के बारे में बताएँगे. यह एक ऐसा तरीका जिससे आप अपने ब्लॉग को आसानी से रैंक करवा सकते हैं.

Long Tail Keyword क्या है

Long Tail Keyword की Search कम होती है लेकिन इन keywords का competition भी काफी ज्यादा कम है, Short Tail Keyword की तुलना में।

यह (Long tail keyword) आपके post पर बहुत ज्यादा organic traffic ला सकते हैं। Long tail keywords आपकी site पर targeted traffic लाने के लिए use किये जाते हैं.

जैसा बताया है की इनमे competition भी कम होता है. इनको use करके आप आसानी से अपने articles को search engine में रैंक करवा सकते हैं.

क्या लोंग टेल कीवर्ड जरूरी है

आम तोर पर long tail keyword, 3 या 3 से ज्यादा words से बना होता है। Long-tail keywords को कम ट्रैफ़िक मिलता है, लेकिन आमतौर पर उनका higher conversion value होता है, क्योंकि वे अधिक specific होते हैं।

इन Keyword से Targeted Traffic मिलता है। क्युकी जो User अनुभव वाले होते है वो अधिकतर Specifc word को Search करते है।

इस प्रकार इसे रैंक करवाना इतना मुश्किल नहीं है. इस कीवर्ड का उपयोग से करके सर्च का उद्देश्य आसानी से समझा जा सकता है।

Long Tail Keywords को ढूँढने के लिए Free Tools

1. Google

आप गूगल की मदद भी ले सकते हैं. आप गूगल सर्च में जाइये वहां कीवर्ड लिखिये, आप जैसे ही Keyword लिखते है। उसके बाद गूगल खुद ही आपको आगे के सजेशन दिखने लगता है, कि इस keyword के साथ – साथ यूजर क्या Search सर्च करता है.

What is long tail keyword? How to find long tail keyword?

2. Related searches

आप कुछ भी Google पर कुछ भी search करते है। इसके बाद आपके सामने Result पेज आता है , नीचे जैसे आप जाते है वहां पर आपको Related Search दिखेगा। इसमें आपके कीवर्ड जो आपने लिखा उसके जैसे related words दिखाई देंगे।

Finding long tail keyword. How to find long tail keyword?

3. Google Dominator

Dominator की तरफ से free tool इसे use करके आप आसानी से सभी keywords को ढूंढ़ सकते हैं। इसके बाद आप इन keyword की List बना कर उनको रिसर्च करके काम में ले सकते हैं।

What is long tail keyword? How to find long tail keyword?

इसका इस्तेमाल करके आप Long Tail Keyword को प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप कोई भी Long Tail Keyword प्राप्त करना चाहते हैं उसे लिखिए और आपके सामने उस कीवर्ड से जुड़े अन्य Long Tail Keyword आ जायेंगे।

4. Ubersuggest

यह एक Amazing tool है। आप इसमें sign up कीजिये। Ubersuggest free है, long tail keyword research tool है. Ubersuggest chrome extension के लिए भी powerful tool देता है।

What is long tail keyword?

5. Long Tail Pro

ध्यान दे यह एक paid tool है। इसको अभी तक 70,000 से ज्यादा Marketer द्वारा Use किया हुआ एक भरोसेमंद tool है। आप इसे profitable long tail keywords को find कर सकते है।

What is Long tail pro tool for find long tail keyword?
Final Lines:

यहाँ हमने कुछ Best tools के बारे में बताया है इसमें से कुछ free और paid है। आपको article Long Tail Keyword क्या है कैसा लगा Comment में जरूर बताइयेगा।

Author

  • Digital Paras

    हेलो , मेरा नाम पारस सिंह रावत है और मैं Digital Paras का founder हूँ। और मैं पिछले 10 सालो से Digital Marketing कर रहा हूँ, मैंने पहले Executive Level से Job की फिर मैं मैनेजर बना और साथ साथ कई सारे स्टूडेंट को Digital Marketing की क्लास भी दी वीकेंड में, जो आज अपना अच्छा करियर बना चुके हैं, कई सारी Corporate Company में Digital Marketing टीम हैंडल की, उसके साथ साथ मैंने कई सारे Business man को Digital Marketing की सर्विस देनी शुरू की, और उनके डूबते हुए Business में उछाल लेके आया, आज मेरे साथ भारत और भारत से बहार के देशों के कई सारे Business man डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस ले रहे हैं और अपने बिज़नेस में काफी मुनाफा कमा रहे हैं, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी इतने सालों की नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप Digital Marketing, E Commerce, Website Devlopement, Graphics Designing, youtube Marketing, Social media marketing और SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और अगर मेरा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप mujhe social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

Related posts

Leave a Comment