External Link Kya Hai कैसे करें और फायदे

» ये Outbound link क्या है?
» मैं क्यों करू External Link?
» क्या ये आपके SEO में सुधार करेगा?  

क्या आपने ये सोचा है कि आपकी वेबसाइट या Blog में External Link या Outbound link होना क्यों जरूरी है या इनको कैसे लगाते हैं ? External Link Kya Hai [What is External Link] काफी नए Blogger को External Linking के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती और वे जल्दी में External Link नहीं लगाते। इससे उनके blog या website को Google में रैंक करने में बहुत Time लग जाता है।

हम पहले ही इस बारे में बात कर चुके हैं कि आपके Blog या वेबसाइट के लिए Internal Link कैसे बनाये जाएँ। ये आपको search engine (Google) में रैंकिंग को बढ़ाने में मदद करेंगे।

आप External Linking अच्छे से करेंगे जिससे कि लोग आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रुकेंगे और Google का Trust बनेगा। ऐसे में आपका Blog या Website रैंक कर पायेगी पहले पेज पर। आज के Post में हम जानेंगे कि External Link Kya Hai, External Link करते वक्त हमें किन बातों को ध्यान में रखे और External Link के क्या फायदे हैं.चलिए जानते हैं External Link detail से।

Note: External link और Outbound link एक ही हैं।

External Link क्या है | What is External Link in Hindi

जब हम अपने blog के किसी Post या वेबपेज में किसी दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट को लिंक करते हैं तो इसे External Link कहा जाता है. External Link को Outbound Link भी कहा जाता है.

मतलब की External linking वे लिंक हैं जो एक website या Blog को दूसरी website या Blog से जोड़ते हैं। ये लिंक Visitor को एक ब्लॉग या वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर ले जाते हैं।

External Link – SEO के नजरिये से

SEO के Point of View से External Link बहुत Important होता है. आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए On-Page SEO और Off-Page SEO दोनों पर ध्यान देना होगा।

अब कोई आपको किसी दूसरी वेबसाइट से External Link मिलता है। तो Google को लगेगा की आपका ब्लॉग अच्छा है और आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Authority Increase होती है.

क्युकी External link हमेशा High authority वाली वेबसाइट को किया जाता है।

External Link क्यों करें?

आप सोचेंगे की External Link क्यों करें। सीधी ये आपको SEO के लिए करना है. जितना अच्छा आपका SEO होगा , आपका ब्लॉग पहले पेज पर रैंक करेगा। जब आपका ब्लॉग पहले पेज पर आएगा तो इससे Organic Traffic आएगा।

दूसरा सवाल आपके मन में ये होगा की कोई जब External Link पर Click करेगा तो हमारे blog से बाहर चला जायेगा। वैसे हम External Link तब देते है।
जब किसी बात की पुष्टि करते हैं. जिससे किसी को भी भरोसा हो जाये की ये जो इनफार्मेशन दे रहा है वो सही है।

External Link कैसे करें | How to do External Link in Hindi

External Link करते Time इन बातों पर ध्यान दे–

»  अपने आर्टिकल से Related आर्टिकल या वेबपेज का ही External Link करें.
»  एक ही Post या वेबपेज में बहुत अधिक External Link न करें.
»  जब जरुरी हो तभी आप External Link करें
»  जिस भी blog या वेबसाइट को आप External Link दे रहे हैं उसकी Authority High हो।

External Link के फायदे | Advantage of External Link

»  आपके blog या website की Image अच्छी होती है।
»  आपकी वेबसाइट Value बढती है
»  गूगल को आपकी वेबसाइट पर भरोसा होता है.
»  इससे आपकी वेबसाइट की backlink प्रोफइले में सुधार होता है
»  आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में भी सुधार होता है।
»  कोई दूसरा आपके blog को External Link करता है तो आपके ब्लॉग की Domain Authority भी बढती है.

Final Line: External Link Kya Hai

आज के Post से हमने जाना कि External Link Kya Hai और आप कैसे करें. External Link करते Time किन बातों को ध्यान में रखें।

उम्मीद हैं आपको मेरे जो post लिखा है जरुर पसंद आया होगा, इस share जरूर कीजियेगा। अगर आपके कोई प्रशन हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

FAQ

 External Link के उदाहरण
जैसे Google, Microsoft

 क्या बहुत सारे External Links खराब हैं?
बहुत अधिक External Links का उपयोग करना हानिकारक हो सकता है

क्या external linking SEO में मदद करती है?
हाँ! external linking आपके SEO को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है

SEO के लिए कितने external links अच्छे हैं?
Yoast SEO आपको सलाह देता है कि आप अपनी content में कम से कम एक external links जोड़ें।

ब्लॉग में कितने external links होने चाहिए?
हर blog post में 2-5 से अधिक बाहरी लिंक न हों ।

Author

  • Digital Paras

    हेलो , मेरा नाम पारस सिंह रावत है और मैं Digital Paras का founder हूँ। और मैं पिछले 10 सालो से Digital Marketing कर रहा हूँ, मैंने पहले Executive Level से Job की फिर मैं मैनेजर बना और साथ साथ कई सारे स्टूडेंट को Digital Marketing की क्लास भी दी वीकेंड में, जो आज अपना अच्छा करियर बना चुके हैं, कई सारी Corporate Company में Digital Marketing टीम हैंडल की, उसके साथ साथ मैंने कई सारे Business man को Digital Marketing की सर्विस देनी शुरू की, और उनके डूबते हुए Business में उछाल लेके आया, आज मेरे साथ भारत और भारत से बहार के देशों के कई सारे Business man डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस ले रहे हैं और अपने बिज़नेस में काफी मुनाफा कमा रहे हैं, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी इतने सालों की नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप Digital Marketing, E Commerce, Website Devlopement, Graphics Designing, youtube Marketing, Social media marketing और SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और अगर मेरा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप mujhe social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

Leave a Comment