Domain नाम क्या है इसके प्रकार व उदाहरण

Domain name kya hai in hindi – जब कोई नया ब्लॉगर blogging के field में आता है तो उसके सामने कई नए नाम आते है और उनको परेशान करते है जैसे की Domain आदि। आपको जब भी कोई जानकारी चाहिए होती है तो आप Google का सहारा लेते है और Google पर जो भी जानकारी होती है वो किसी Blog या Website के द्वारा उपलब्ध होती है। आज आप इस पोस्ट में देखेंगे की Domain क्या है इसका महत्व और उदाहरण

Domain नाम क्या है

Domain नाम आपके Blog या वेबसाइट का नाम है। “Internet पर कोई भी user या visitor इसी डोमेन नाम से आपके Blog या वेबसाइट पर पहुंचते है।”

डोमेन नाम में ज्यादातर अक्षरों को उपयोग में लिया जाता है। Domain नाम के आगे Extensions होते है जैसे- .COM .ORG .NET आदि।
Domain नाम आप domain registrar से खरीद सकते है। आपको पहले डोमेन नाम खरीदना होगा इसके बाद आप डोमेन को use कर सकते हैं। हर blog या website का नाम अलग होता है मतलब की उनका डोमेन नाम भी अलग होता है। दो ब्लॉग या वेबसाइट का नाम एक नहीं हो सकता।

अब बात आती है डोमेन दिखने में कैसा है।

What is domain name kya hai. Type of domain.

» WWW आपको पता है – World Wide Web
» अगर आप Domain नाम में numbers का उपयोग करते हैं तो ये SEO Friendly नहीं होगा।
» आप Domain को दो भागो में देख सकते हैं। एक Domain और दूसरा जो की (. DOT) के बाद आता है।
» Top स्तर के डोमेन (TLD) को डोमेन एक्सटेंशन के रूप में भी जाना जाता है। यह किसी भी हो उसका डोमेन का अंतिम भाग है जो की . (dot) के बाद आता है। जहाँ डोमेन नाम समाप्त होता है।

आपके लिए डोमेन नाम क्यों जरुरी है

देखिये… जैसे हर computer का IP Address अलग होता है। वैसे ही हर website या Blog का एक IP Address होता है।

[IP address इंटरनेट पर उपयोगकर्ता (user) या Visitor की पहचान होती है। इसे नंबरों (0-255) से दर्शाया जाता है। जिस प्रकार एक घर या ऑफिस का एड्रेस होता है उसी प्रकार इंटरनेट पर चलने वाले स्मार्ट Device का भी अपना एक Address होता है। जिसे हम IP address कहते हैं।]

IP Address दिखने में थोड़ा अजीब से होते है (123. 234.11) तो इसे याद रखने में क्यों Time ख़राब करना इशलिये website या blog के IP Address को नाम में बदल दिया जाता है। इसे Domain कहते है ये नाम आसानी से याद हो जाता है। इशलिये Domain नाम जरूरी है।

डोमेन का महत्व

Domain नाम किसी website या blog का महत्त्व बहुत ज्यादा है।

» जब कोई वेबसाइट पर हमे जाना होता है तो उसका Domain नाम याद रख कर सीधे उस पर पहुँच सकते हैं

» Domain नाम थोड़ा छोटा होना चाहिए, जो आसानी से याद हो सके और और जिसकी spelling ज्यादा मुश्किल ना हो।

» Domain नाम का आपकी website या blog के Success के पीछे भी बड़ा योगदान साबित होगा।

डोमेन पंजीकरण (Registration) या डोमेन कहाँ से खरीदें

यदि आप अपनी किसी company के लिए domain ले रहे है तो आपको उस कंपनी के नाम पर ही domain नाम लेना चाहिए जिससे आपकी कंपनी की popularity बढ़ेगी और ज्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे।

» थोड़ा बड़ा domain नाम लेने में लोगो को याद रखने में दिक्कत होगी और आपकी blog या वेबसाइट की Success में बाधा बन सकती है।

» आप domain के रूप में कोई Word ले सकते है, कोई नाम ले सकते है या फिर आप कोई Keyword को भी ले सकते है।

आप Domain का registration या फिर कहें की domain के खरीदने के लिए बहुत सारी कंपनी है जो ये डोमेन का registration करवाती है। इनको Domain registrar कहा जाता है। कुछ domain registrar ये है।

• Google
• Nameshilo
• Namecheap
• Go Daddy
• Big Rock

इसके अलावा भी कई ऐसी कंपनी है जो domain register करती है। ये आपसे कुछ पैसे लेंगी और आपको अपना domain दे देंगी। आप एक अच्छा वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको एक अच्छे domain की जरूरत होगी।
पहले हमको इस पर log In करना है बाद में अपना मन पसंद domain नाम डाल देना है अगर वो नाम available हुआ तो आपको मिल जायेगा।

TIP : – आप जब भी Domain खरीदें तो आपको ये पहले ही check कर लेना है की इसका Renew जब हम करेंगे तो इस domain का price क्या होगा क्युकी कुछ कंपनी पहले तो सस्ते में domain दे देती है पर बाद में renew की बात आती है तो इसमें कभी कभी ज्यादा पैसे भी लग जाते है।

Domain के प्रकार

» Top-Level Domains
» Country Domains
» Sponsored Domains
» Test domains

Top-Level Domains

ये शीर्ष स्तर के डोमेन (TLD) है इनको डोमेन एक्सटेंशन के रूप में भी जाना जाता है। यह डोमेन का अंतिम भाग है। यह वेबसाइट को आसानी से रैंक करने में मदद करता है। जैसे www.shehindi.com इसमें com Top-Level Domain है।

» .com – business sites के लिए – .com full form – Commercial.  इसका नाम वाणिज्यिक (Commercial) शब्द से लिया गया है इसका general purposes के लिए उपयोग किया जाता है और इसे TLD के लिए मानक माना जाता है।

» .org –  Organization के लिए-  .org इसका full form – Commercial है। org’ इंटरनेट के डोमेन नाम System (DNS) में एक Top Level Domain (TLD) है। ‘Org’ वेबसाइट का एक डोमेन Extension होता है। इसे 2003 से पब्लिक इंटरेस्ट रजिस्ट्री द्वारा संचालित किया गया है।

» .net –  network के लिए – .Net इसका full form – Network है। ये संस्थान जो Network सम्बंधित कार्यो से जुड़े है उनके लिए बनाया गया है।

» .info – information के लिए – जो information platforms है उनके लिए

» .biz –   Businesses के लिए – इसे भी TLD के लिए मानक माना जाता है। ये आम तोर पर business से सम्बंधित कार्यो के लिए काम में लिया जाता है।

Country Domains

specific देशों और क्षेत्रों के लिए 312 country code TLD स्थापित किए गए हैं, सभी रजिस्ट्रार प्लेटफ़ॉर्म ccTLD पंजीकरण की पेशकश नहीं करते हैं।

कुछ Code – एक्सटेंशन का उदाहरण

» .in: भारत
» .Us: संयुक्त राज्य अमेरिका
» .rs: रूस
» .cn: चीन

Sponsored Domains

जैसा कि नाम से पता चलता है, sponsored TLD ये किसी व्यक्ति या निजी संगठनों (Private Organization) से रिलेटेड होते हैं। ये संस्थाएं businesses, government agencies हो सकती हैं.

इनके कुछ एक्सटेंशन है – जैसे की .edu, .gov, .mil.

» edu – educational institutions के लिए

» .gov – governmental agencies के लिए

» .cat – Catalan linguistic and cultural community के लिए

» .travel – travel industry businesses के लिए

Test domains

परीक्षण शीर्ष-स्तरीय डोमेन दस्तावेज़ के उद्देश्यों (documentation purposes) और स्थानीय परीक्षण (local testing) के लिए है।

.Example – स्थान धारण के लिए

.localhost – स्थानीय नेटवर्क में उपयोग के लिए

.test – परीक्षण (testing) उद्देश्यों के लिए

आज आपने सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को डोमेन नाम क्या है (What is Domain in Hindi) का पोस्ट अच्छा लगा होगा। आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे Share कीजिये। ये मुझे मोटीवेट करेगा।

आपको कुछ पूछना है तो comment में पूछ सकते है।

Author

  • Digital Paras

    हेलो , मेरा नाम पारस सिंह रावत है और मैं Digital Paras का founder हूँ। और मैं पिछले 10 सालो से Digital Marketing कर रहा हूँ, मैंने पहले Executive Level से Job की फिर मैं मैनेजर बना और साथ साथ कई सारे स्टूडेंट को Digital Marketing की क्लास भी दी वीकेंड में, जो आज अपना अच्छा करियर बना चुके हैं, कई सारी Corporate Company में Digital Marketing टीम हैंडल की, उसके साथ साथ मैंने कई सारे Business man को Digital Marketing की सर्विस देनी शुरू की, और उनके डूबते हुए Business में उछाल लेके आया, आज मेरे साथ भारत और भारत से बहार के देशों के कई सारे Business man डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस ले रहे हैं और अपने बिज़नेस में काफी मुनाफा कमा रहे हैं, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी इतने सालों की नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप Digital Marketing, E Commerce, Website Devlopement, Graphics Designing, youtube Marketing, Social media marketing और SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और अगर मेरा यह ब्लॉग पसंद आये तो आप mujhe social media पर follow कर हमारा सहयोग कर सकते हैं|

Related posts

Leave a Comment