आज के इस Article में हम आपको ब्लॉग क्या है, Blogging क्या है और आप कैसे ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, सारी जानकारी में देने वाले है।
नमस्ते दोस्तों कैसे है? दोस्तों आज कल ऑनलाइन और Technology का जमाना है, अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो आपने Blogging का नाम जरूर सुना होगा, क्युकी ये Online पैसा कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से है।
दोस्तों ब्लॉगिंग से संबंधित ज्यादातर सवालो को देने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। दोस्तों आप यह भी जानना चाहेंगे कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए।
ब्लॉग में लोग उन चीजों के बारे में लिखते हैं जो उनके लिए मायने रखती हैं। बहुत सारे लोग इससे लाभ कमाने के लिए Blog करते हैं।
Blogging क्या है – Blogging kya hai
सबसे पहले ये समझना होगा की Blog क्या होता है। Blog और वेबसाइट में क्या कुछ अंतर नहीं होता है। Blog और Website एक जैसे ही होते है। Blog एक प्रकार की Website ही है, Blog इंटरनेट पर उपलब्ध होता है और कोई भी आसानी से Blog को देख और पढ़ सकता है।
चलिए अब देखे की Blogging क्या होती है।
Blogging एक प्रक्रिया (Process) है और इस प्रक्रिया में – एक Blog के लिए Post, आर्टिकल, Content लिखते है और इसी प्रक्रिया को Blogging कहते है। उदहारण के लिए – आपने एक Blog बनाया ठीक है अब आप इसमें एक Post लिखते है, Article लिखते है, और Conent लिखते है। इसी प्रकिर्या को Blogging कहा जाता है। शायद आपको समझ आ गया होगा।
Blog और वेबसाइट में क्या अंतर होता है – Difference Between Blog And Website
Blog और वेबसाइट इन दोनों में क्या अंतर चलिए देखते है।
वेबसाइट क्या होती है । What Is Website In Hindi
वेबसाइट कई वेब पेजों (Web Page ) का एक समूह होती है जिसे नियमित रूप से Update नहीं किया जाता है.जैसे किसी कंपनी या Organization (संगठन) ने website बनाई और फिर इससे वो अपनी सूचनाएं और सेवाएं प्रदान करते है। उदाहरण के लिए जैसे – www.Google.com, www.Myntra.Com आदि.
Blog क्या होता है – What Is Blog
ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है। ब्लॉग को हम वेबसाइट का एक Part (प्रकार) भी कह सकते हैं ब्लॉग जिसको लगातार Update किया जाता है और उसमें नए-नए पोस्ट पब्लिश किए जाते हैं
Website और Blog में मुख्य अंतर
- Blog को नियमित रूप से Update किये जाता हैं. वही दूसरी तरफ Website को नियमित रूप से Update नहीं किये जाता. अगर किया भी जाता है तो बहुत लम्बे समय अन्तराल के बाद।
- Website सामान्य तोर पर किसी Company Or Brand द्वारा संचालित की जाती है। मतलब बहुत से लोग वेबसाइट को चलाते है। जबकि Blog कोई एक वयक्ति भी बना सकता है।
- Blog में बहुत सारी Information उपलब्ध होते हैं. Website में Information बहुत कम होती है.
- Website में Comment करने का कोई Option हमेशा हो यह जरुरी नहीं। जबकि Blog में आप अक्सर हमेशा Comment Box के माध्यम से comment कर सकते है।
Blogger कौन हैं? Bloggerकिसे कहते है
Blogger जो किसी Blog को चलाता और नियंत्रित करता है ,एक Blogger किसी Blog का लेखक है जो उस Blog पर नियमित Blog Post Create करता है।
Blog के कितने प्रकार होते हैं,Types Of Blog In Hindi
दोस्तों blog के बहुत प्रकार होते है. मैं आपके साथ blog के कुछ प्रकारों के बारे में बताऊंगा।
Blog के निम्नलिखित प्रकार होते है
1. Personal blogs
2. Fashion blogs
3. Business blogs
4. Lifestyle blogs
5. Food blogs
6. Affiliate blogs
7. Professional blogs
8. Niche blogs
9. News blogs
10. Travel blogs
11. Health blogs
12. Education blogs
13. Finance blogs
14. Movie blogs
15. Freelancing blogs
16. Group blogs
Blogging क्या है और कैसे करते हैं?
जैसा मैंने आपको ऊपर बताया है की Blogging क्या होती है अब चलिए जानते है की ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें। तो दोस्तों Blogging को शुरू करने के लिए आपको पहले Blog कैसे बनाए सीखना होगा उसके बाद जब आपको सब समझ आ जायेगा तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो.
एक जरुरी बात आपको लिखने में रूचि होनी चाहिए अगर आप किसी Topic के बारे 1000-2000 Words का Article खुद से लिख सकते हो तो आप एक ब्लॉगर बन सकते हो।
वैसे आपको बता दें की आजकल School और College के student भी अच्छे से Article लिख कर Blogging कर रे है तो आप भी कर सकते हैं। Article लिखने के लिए जानकारी आप कहीं से भी ले सकते है जैसे Internet या Book या Newspaper और उसे अपने शब्दों में लिखिए।
India के Top 10 हिंदी ब्लॉगर | Top Hindi Blogger In India
- HindiBlogger.com – Rahul Yadav
- HindiMePadhe.com – Manoj Patil
- Hindlekh.com
- HindiMePadhe.in
- ShoutMeHindi.com
- AchhiKhabar.com
- HindiMeHelp.com
- Supportmeindia.com