आज के पोस्ट का Topic है Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए के बारे में हैं। आजकल ब्लॉग्गिंग के बारे में internet पर इतने सारे guides हैं की एक नया blogger confuse हो जाता हैं की शुरुवात कहा से करे।
आपको अलग-अलग जगह से information इकट्ठा करना पड़ता हैं। हमने आपकी यही परेशानी दूर करने के लिए यह full guide बनायीं हैं. जहा आप आसानी से एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
अगर आपने Internet से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा. तो आपको जरुर पता होगा के आप एक blog या website के जरिये आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Internet से Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है, ब्लग्गिंग। कुछ हमारे बारे में।
ब्लॉग क्या होता है?
Blog दिखने में Website की तरह ही होता है. आप इसमें किसी भी Topic पर पोस्ट या Article लिखते है. एक तरीके से लोगो को जानकारी देना. Blog का अर्थ केवल posts या article लिखना ही नहीं है. Blogging मे आप किसी चीज़ पर अपनी feelings को express करते हैं, ऐसे लोगों तक content को पहुंचाते है जिन्हें उनकी ज़रुरत है.
एक तरीके से लोगो को अपना अनुभव, उस चीज की जानकारी देना है।
Blog से पैसे कैसे बनते है
Blog से earning करने के सबसे अच्छा और आसान तरीका है Google Adsence और यह केवल एक Blog और YouTube channel के लिए approve होता है.
आप Blog से Affiliate Marketing भी कर सकते हैं, ये भी पैसे कमाने का अच्छा तरीका है.
AdSense, आपके ब्लॉग के बगल में विज्ञापन दिखाकर, बिना किसी शुल्क के पैसे कमाने का एक आसान तरीका है. AdSense की मदद से, आप अपनी साइट पर आने वाले लोगों को सही और अच्छे विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
पैसा कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाए (Blog Kaise Banaye In Hindi)
वैसे तो पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म हैं. उनमे से जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय दो प्लेटफार्म हैं. 1. Google का Blogger.Com और 2. WordPress.Org
अगर आपके पास बजट है तो आप WordPress पर अपना ब्लॉग बना कर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप Blogger.Com पर भी अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं. इस लेख में हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएँगे. लेकिन पहले हम कुछ चीजों के बारे में जान लेते हैं.
अलग – अलग ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म, सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म कौनसा है और क्यों?
यहां कुछ लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म हैं-
» WordPress.org
» Blogspot (Blogger) By Google
» WordPress.com
» Wix
» Tumblr
» Medium.com
मेरी सलाह है की आप 1. WordPress.org को ही चुनिए।
WordPress.org – WordPress दुनिया का most popular blogging software है और blog create करने के लिए लोग सबसे ज्यादा इसी platform को चुनते है। “दुनिया में 37% से अधिक वेबसाइटें या ब्लॉग WordPress.Org द्वारा संचालित हैं।”
WordPress.Org इतना लोकप्रिय है , क्योंकि यह आसानी से आपको अपनी वेबसाइट का पूरा नियंत्रण देता है।
Blog के लिए क्या करना होगा?
Blog बनाने के लिए आपको ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर जाना होगा। ऊपर जो ब्लॉग्गिंग Platform बताये है उनमे से किसी को चुनिए। जैसा पहले बताया है मैं आपको WordPress के साथ जाने को कहूंगा।
2023 में Blog Kaise Banaye
अब आपने Blogging Platform चुन लिया की कहाँ पर ब्लॉग बनाना है.
सबसे पहले आप Niche (मतलब Topic) Select करें
आप जिस Topic पर blog लिखना चाहते हैं. इसे Niche कहते हैं। ये तो आप पहले ही तय करेंगे की आपके ब्लॉग का Topic क्या होगा। वैसे तो आप किसी भी Topic पर ब्लॉग लिखेंगे तो आप पैसे तो कमाएंगे ही। पर कुछ ऐसे Topic भी है जिनसे आप बहुत ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।
एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें
अगर आप फ्री में Blog बनाना चाहते हैं तो Blogger से फ्री में बना सकते हैं. अगर आपके पास थोड़ा बजट है तो आप WordPress के साथ Blog बना सकते हैं ।
Domain का नाम चुने (मतलब अपने ब्लॉग का नाम )
domain name एक ऐसा नाम है, जिससे आपका Blog या Business को online जाना जाएगा. अपने domain के लिए नाम चुनना बहुत important होता है, क्योंकि आपका blog या business जीवन भर उसी नाम से जाना जाएगा और हाँ ध्यान दें domain का नाम वापस Change नहीं हो सकता .
Domain का नाम कैसा होना चाहिए –
Blog का नाम ऐसा होना चाहिए –
» जो आसानी से याद हो जाये
» जिसे कोई सुने तो अगला उस नाम को लिखते वक्त Spelling में गड़बड़ न करे मतलब Spelling आसानी से याद हो जाये। उदाहरण- WWW.Onomatopoeia.Com आपने ये नाम लिया,अब बहुत लोगो को नाम याद करने में और Spelling लिखने में दिक्कत होगी। इसलिए नाम आसान हो और हो सके तो उसकी Spelling भी आसान हो।
डोमेन का नाम प्राप्त करें
आप domain registrars से domain names खरीद सकते हैं. Namecheap, Namesilo, Godady और भी registrars हैं.
Hosting खरीदना।
Domain लेने के बाद आपको hosting लेनी है। कुछ Hosting Providers- Bluehost, Hostinger, A2 Hosting, SiteGround, DreamHost, InMotion, Nexcess, , and WP Engine.
आप इनमे से किसी से hosting ले सकते है।
सबसे पहले एक Theme चुनें
Hosting खरीदने के बाद आपको एक Theme select करनी है। Theme मतलब आपका Blog कैसा दिखेगा। आपके blog का look, आपका ब्लॉग अच्छा दिखेगा तो लोग ज्यादा देर तक रुकेंगे।
अपने ब्लॉग को Customize करें
Customize ( मतलब Blog को रूप बदल कर अपने हिसाब से नया look देना ) इसमें आप Widgets जोड़कर, रंग और Font बदलकर, और अपना Logo या हेडर इमेज जोड़कर अपने ब्लॉग को Customize करे
पहली पोस्ट बनाएं
Post यहां पर जा कर आप post लिखते हैं। New post पर अपनी Post लिख सकते हैं. आप पोस्ट में Images लगाए ,Videos लगाए। जिससे कोई भी पढ़े तो उसको अच्छा लगे.
अपनी पोस्ट Publish करें
Post को Publish करने से पहले आप उसका Preview देख ले फिर Publish करें।
अपने ब्लॉग को Promote करें Social Media पर
अपने blog post को सोशल मीडिया पर Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest पर Share करें।
Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Blogger Par Blog Kaise Banaye)
Google के Blogger(Blogspot) पर आप आसानी से फ्री में अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें.
Step 1. Blogger की वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले गूगल में www.Blogger.Com लिखकर सर्च करें, और जो पहली वेबसाइट आपके सामने होगी उसे ओपन कीजिए.
Step 2. अपना ब्लॉग बनाएं (Create Your Blog) पर Click करे
अगर आपका पहले से Blogger पर Account है तो Sign In पर क्लिक करें.

Step 3. Gmail ID से www.blogger.com Login करे
आपके सामने Sign Up करने का Option आयेगा यहाँ आप अपने किसी भी Gmail Id से Sign Up कर लें। जिसके लिए आपको Gmail Id और पासवर्ड देकर आसानी से Sign Up कर सकते है।

Step 4. अपने ब्लॉग का नाम डाले
आपको यहाँ अपने ब्लॉग का नाम रखना है जैसे मेने अपने ब्लॉग का नाम Shehindi रखा है.आपको भी ब्लॉग का नाम देना है और Next वाले आप्शन पर क्लिक करना है

Step 5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले
इसके बाद, अपने Blog के लिए URL बनाएं (मतलब आपके Blog का Address). जो आपके ब्लॉग का Url होगा इसी को लोग Search करके आपके ब्लॉग पर आयेंगे- ये छोटा होना चाहिए और आसानी से याद हो जाये।
जो URL आप बनाना चाहते हैं अगर वह उपलब्ध नहीं होगा, तो कुछ और Try करें. blog के लिए URL बना लेने के बाद Next कीजिये।

“Sorry, This Blog Address is Not Available” अगर ये लिखा आये तो नाम Change कीजिये।
नाम Available हुआ तो “This Blog Address is Available” ये लिखा आएगा, उसके बाद ही आपको Next पर Click करना है
Step 6. अपने ब्लॉग का Display Name नाम डाले
अगले स्क्रीन में आपको आपका “Display name” देना है, जो की आपका Profile नाम है। उसके बाद “Finish” पे Click करें।

अब आपका ब्लॉग तैयार है. आप ब्लॉग के लिए एक साफ़ – सुधरी थीम का इस्तेमाल करें, ब्लॉग में जरुरी पेज बनाये। अब ब्लॉग में पहली ब्लॉग पोस्ट लिखें।
इस प्रकार से आप Blogger पर फ्री में एक ब्लॉग बना सकते हैं।
WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें (WordPress Par Blog Kaise Banaye)
आप WordPress पर free में blog बना सकते हैं। इसके लिए आपको WordPress.com पर जाना होगा, पर मेरे हिसाब से इसमें blog बनाने का कोई मतलब नहीं बनता।
यदि आप पैसों के लिए या फिर fame के लिए या अपनी branding के लिए serious blog बनाना चाहते है. तो आप wordpress.org पर जाइये।
पर इससे पहले आप WordPress.Org और WordPress.com के बीच Difference देख लीजिये।
WordPress.com
» इसमें आप एक Blog बना सकते हो और ये साथ में आपको Hosting भी देते हैं।
» इसमें ज्यादा Customization नहीं होता है
» Free में start कर सकते हो लेकिन Ads आएंगे आपकी website या Blog पे. ये Ads wordPress वाले चलाते हैं
» और आप Free blog में Ads नहीं हटा सकते – तो फिर इसमें आपका क्या फायदा रहेगा।
» इसमें आपकी Blog कुछ ऐसे दिखाई देगी जैसे – आपके Domian का नाम है- one, तो आपके website या blog का नाम होगा – one.wordpress.com
या sandeep.wordpress.com इस तरह से दिखाई देगी।
WordPress.org
» इसमें Full Customization होता है
» इसमें आप Blog बनाने के लिए आपको एक Domain और Hosting खरीदनी पड़ती है।
» domain अलग platform से खरीद सकते हैं और hosting अलग platform से या domain और hosting दोनों एक ही platform से भी ले सकते है।
» इसमें आपकी Blog कुछ ऐसे दिखाई देगी जैसे – आपके Domian का नाम है- one , तो आपके website या blog का नाम होगा – www.one.com या www.sandeep.com इस तरह से दिखाई देगी।
इशलिये आप पैसों के लिए या फिर fame के लिए या अपनी branding के लिए serious ब्लॉग blog बनाना चाहते है. तो आप wordpress.org पर जाइये।
आपको ऊपर बताया है की WordPress की दो Website हैं।
WordPress.Org (दुनिया में 37% से अधिक वेबसाइटें या ब्लॉग WordPress.Org पर बनी हैं।)
WordPress.Com
ब्लॉग कैसे बनाये (WordPress)
WordPress.Org पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको जरुरत होती है एक Domain (डोमेन) और एक Hosting(होस्टिंग) की. बिना Domain, Hosting के आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग नहीं बना सकते हैं। ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1 – Domain खरीदना –
domain कैसे ख़रीदे और कहाँ से? आप domain rejistrar पर जा कर खरीद सकतें हैं. domain खरीदते time आप एक बार domain renew price जरूर देख लें।
Step2 – Hosting खरीदें –
डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको दोनों को आपस में Connect करना होता है. अगर आप एक ही कंपनी से डोमेन और होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको Connect करने में ज्यादा समस्या नहीं आती है। आप चाहें तो आप domain और hosting एक जगह से भी ले सकते हैं।
hosting है क्या?
Hosting है क्या? Website hosting या web hosting या hosting का मलतब- एक storage की जगह होती है जहां आपका वेबसाइट Data को वेब सर्वर में stored किया जाता है”, होस्टिंग ऑनलाइन सामग्री को store करने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करती है।
Bluehost से Hosting ख़रीदे
जब मैंने अपनी WordPress कि शुरुआत की तो मेरे पास hosting, domain आदि का कोई idea नहीं था. मुझे लगता था की मुझ से नहीं होगा। और ये सब मेरे लिए बहोत मुश्किल था। पर अब मैं जानता हूँ कि WordPress blogging शुरू करने के लिए, सबसे आसान platform है Bluehost, इस tutorial में मैं आपको बताऊंगा कि आप Bluehost से WordPress hosting कैसे खरीद सकते हैं। किसी भी नए blog के लिए, Bluehost Shared hosting perfect है.
Bluehost signup link follow कीजिये और आप Bluehost के signup page पर होंगे।
Bluehost के Package
यहा page पर आपको hosting package चुनना होगा जो आप चाहते हैं। चलिए मैं जल्दी से आपको Bluehost के तीनो plans में बता देता हूँ:
» BASIC:
यह सबसे सस्ता है, जिसकी पैसे ₹169/month है और इससे आप एक website host कर सकते है। यह plan 50 GB SSD Storage और Unmetered Bandwidth देता है। यह बढ़िया है जब आपने सिर्फ एक blog या website host करने का plan किया हो।
» PLUS:
इस plan में इससे पहले वाले प्लान में अंतर, Unmetered SSD Storage है। इसकी लागत केवल ₹279/mo का है, क्योंकि इसके साथ यह सारे features और आप unlimited sites भी host कर सकते है।
» CHOICE PLUS:
इस plan की लागत भी ₹279/mo का है, आप दोनों की Rate एक ही है. अगर आप 3 साल के लिए plan लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए है आपके लिए है. इसमें आपको daily backup मिलता है, ये सबसे अच्छी चीज है।
अपने plan के नीचे select पर click कीजिये और अगले page पर आप, अगर आपके पास डोमेन है तो उसे use कर सकते हैं या आप एक free domain खरीद सकते हैं।
Next पर click कीजिये, और यह आपको आपके Bluehost account information और payment page पर ले जायेगा। सारी details fill कीजिये, और details check कर ले।
Bluehost Package पर जाएँ
जब भी मैं Bluehost से shared hosting खरीदता हूँ, मैं three years plan को चुनता हूँ, क्योंकि यह package कम से कम कीमत पर पड़ता है एक साल के लिए लेंगे तो महंगा पड़ेगा।
जैसे कि हमें अपने WordPress blog के लिए यह नहीं चाहिए, तो मैं इसे uncheck कर देता हूँ। एक बार आपने सारी details भर दी, आगे बढिए और payment कर दीजिये। आप payment credit card या PayPal के द्वारा कर सकते हैं।
एक बार आपकी payment हो जाये, कुछ ही मिनटों में आप अपने Bluehost account की login details receive करेंगे। अब अपने Bluehost cPanel में login कीजिये, और उस पर WordPress install कीजिये।
इस तरह से आप वर्डप्रेस पर blog बना सकते हैं।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये? – Mobile se blog kaise banaye
जैसे आप Computer या Laptop से ब्लॉग बनाते हो, बिलकुल वैसे ही आप मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हो। मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए, पहले Chrome ब्राउज़र खोलें और वहां से Blogger.com या WordPress पर बना सकते हैं।
यहाँ अपना अकाउंट बना कर ऊपर दिए गए Steps की मदद से एक ब्लॉग बना पाओगे।
Successful blog के लिए कुछ बाते ध्यान में रखे.
» ब्लॉग बनाने से पहले अपनी Niche (मतलब Topic) का चुनाव करें. आप ऐसा Niche Select करे जिसमे आपका Interest हो।
» blog post लिखने से पहले keyword Research करें, बिना keyword Research के ब्लॉग पोस्ट लिखना अँधेरे में तीर चलाने के समान है.
» एक SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखें. SEO फ्रेंडली आर्टिकल ही गूगल में रैंक करता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आता है.
» विभिन्न माध्यमों से ब्लॉग को Promote भी जरुर करें.
» ब्लॉग में आर्टिकल नियमित रूप से पब्लिश करें.
» पुराने पोस्ट को अपडेट करते रहिये.
ब्लॉग किस Topic पर बनाये? blog kis topic par banaye
दोस्तो Blog Kaise Banaye इसके पहले आप ये जरूर सोच ले की आपके ब्लॉग का टॉपिक क्या होगा. ब्लॉग के लिए एक टॉपिक की जरूरत होती है
आप पहले Topic Decide कर लीजिये।
ये Topic आपके Interest का होना चाहिए। क्युकी उससे आप लम्बे समय तक उस topic पर लिख पाएंगे और वो भी मजे के साथ. अब आपने topic decide कर लिया। तो अपने domain का नाम उस topic से related रखें तो ज्यादा अच्छा है।
जैसे- आपका topic फुटबॉल है, तो आपके domain का नाम कुछ ऐसा होना चाहिए – www.goodfootball.com या www.bestfootball.com आपके domain का नाम कुछ ऐसा हो जिससे कोई आपका domain का नाम देखे तो उसे आपके topic के बारे में पता चल जाये, की ये blog किस topic पर है।
ये आपको गूगल रैंकिंग में काफी हेल्प करता है और ब्लॉग पढ़ने वाले User को भी आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल ब्लॉग दिखता है।
ब्लॉगिंग में Keyword Research बहुत जरुरी है। Keyword मतलब जो कुछ भी आप गूगल में सर्च करते है गूगल आपको उसका रिजल्ट देता है वह एक Keyword कहलाता है.
जिन Keyword पर कोई बडी साइट गूगल में रैंक करती है या उसका Keyword Competition High हो ऐसे topic आपको नही चुनना है।
आपके लिए कुछ टॉपिक है जो आप देख सकते हैं
Arts & Entertainment Autos & Vehicle Beauty & Fitness Food & Drink
Business & Industrial Computers & Electronics Finance Pets & Animals
Books & Literature Health Hobbies & Leisure Home & Garden
Law & Government Sports Science Jobs & Education
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blog Kaise Banaye और इसके बाद में बात आती है की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए. Blog से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी बातें है जिसकी सहायता से आप महीने में लाखो रुपए तक कमा सकते है. चलिए जानते है – फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
» Blog पर Add दिखाकर पैसे कमाए.
» Blog पर Google Adsence के Ads लगाकर पैसे कमाए.
» किसी Product का Affiliate करके कमाए..
» अपनी Ebook बनाकर ब्लॉग से Sell करके पैसे कमाए
» Guest Post से कमाई करें.
» Sponser Post लिख कर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है.
ब्लॉग कैसे लिखें
1. Blogger.com पे जाना है और उसके Dashboard पर “Create New Post” पर Click करना है जहाँ आप Blog Post लिखने का सभी Option देखने को मिलता है।
2. अब ऊपर Title डालना है. इसके बाद आप पोस्ट लिखना शुरू करेंगे
3. सबसे पहले आप को Introduction देना होता है जैसे आप पोस्ट में क्या बताने वाले है
4. इसके बाद आप को Table Of Content लगाना है. जिससे कोई आपका पोस्ट पढ़ेगा तो इसे देख के समझ जायेगा की इसमें क्या क्या है
5. फिर आप जो भी Post में बताना चाहते है अच्छे से Heading लिखिए, Paragraph लिख लेना है दोस्तो ये ऊपर जितने भी ऑप्शन दिख रहे है इन सभी का उपयोग कर के पोस्ट को काफी सुन्दर बना सकते
6. Last में आपको Conclusion लिखना होता है मलतब किस तरह आपने चीजो को बताया है.
7. अब आपको इसमें Photo, Video भी कि डालने हैं ताकि पोस्ट देखने में अच्छी लगें ये Photo, Video Post से रिलेटेड होने चाहिए।
8. अब आपको इस Blog का On Page SEO करना है.
9. अब ऊपर Setting Icon पर Click करे और Lable Set करें Discription Add करें अब आप ऊपर Publish पर Click करे और आप की Post Publish हो जायेगी।
10. दोस्तो यहाँ मैने सिर्फ Blog लिखना Publish करने का तरीका बताया है लेकिन एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है
क्या फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता है
जी हाँ आप Blogger पर बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन हाँ, यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर serious हैं और इसेसे एक अच्छी Income बनाना चाहते हैं तब आपको ब्लॉगिंग के लिए WordPress का इस्तमाल करना होगा
क्या ब्लॉग बनाने के लिए domain खरीदना जरुरी है
अगर आप Blogger पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको फ्री में एक Subdomain मिल जाता है, आप चाहें तो Blogger ब्लॉग में एक Custom domain को कनेक्ट कर सकते हैं।
लेकिन WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आप डोमेन और होस्टिंग दोनों की जरुरत होती है।
क्या मुझे 2025 में ब्लॉग शुरू करना चाहिए
जी हाँ,
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद है आपको Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए समझ आ गया होगा. अगर आपको इसी संबधित कोई भी जानकारी चाहिए. आप पूछ सकते हैं, नीचे Comment कर सकते हैं।