मस्कार, Bhim App se paise kaise kamaye: आप में से काफी BHIM App के बारे में तो जानते होंगे. यदि आप इस App के बारे में जानते हैं या फिर इसे इस्तेमाल कर रहें हैं। तो आपको यह भी पता होना चाहिए की आप आसानी से इस App की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
आज इस लेख में Bhim App से पैसे कैसे भेजते हैं, Bhim App से पैसे कैसे कमाए और BHIM App के referral program के बारे में बताने जा रहा हूँ. इस App को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इसके referral प्रोग्राम को शुरू करने का कदम उठाया गया है.
Bhim App से पैसे कैसे कमाए?
Bhim App भी जैसे की Google Pay, Phone Pay हैं उनकी तरह ही एक payment application है. जिसकी मदद से आप किसी दूसरे आदमी या दुकानदार से पैसो का लेन-देन बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
इस application को भारत सरकार ने 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ही चलाया है। इसीलिए इस application का नाम Bhim (भीम) रखा है। इसका पूरा नाम Bharat Interface For Money है.
Bhim App की मदद से आप अच्छी कमाई कर पाएंगे। आपको बस थोड़ी मेहनत करनी हैं किसी भी चीज में मेहनत तो करनी पड़ती ही है. आप बस थोड़ी मेहनत कीजिये और इसकी मदद से आप पैसे कमा पाएंगे।
BHIM App Referral Program से पैसे कमाए
BHIM APP के Referral से आसानी से पैसे कमा लेंगे। आपको Bhim App में एक referral link मिलता है जिसे आप अपने दोस्तो को शेयर करके Refer And Earn से पैसे कमा सकते है।
इस योजना के तहत, BHIM app को हर एक नयें बंदे को भेजने पर आपको ₹10 का cashback दिया जायेगा. इसके बारे में प्रधानमंत्री जी ने सूचना देते हुए यह भी कहा, कि यदि आप एक दिन में 20 लोगों को refer करेंगे, तो आप ₹200 कमा लेंगे.
इस referral प्रोग्राम के बारे में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि, “बस दूसरे लोगों को BHIM App को use करना सिखा कर India receive करेगा कैशबैक और referral bonus.
Bhim App रेफर करने के लिए यह करे
- सबसे पहले BHIM App open करें।
- Homepage के ऊपर Menu पर Click करें।
- इसमें आपको एक Refer a friend दिखाई देगा इस पर Click करें।
- Invite पर Click करें।
- इसके बाद आपको referral link मिल जायेगा। जैसे ही कोई इस referral link से Bhim app download करके install करते हैं तो आपको commission मिलेगा। ( इसके ₹10 मिलेंगे यदि आप 20 लोगो को install करवाते हैं तो दिनभर में आपको ₹200 का फायदा होगा)
BHIM App Welcome Gift Offer से पैसे कमाए
जब आप किसी के referral link से Bhim App Download करना है और उस पर account बना कर bank add करना है। अब आपको पहला भुगतान करना है। इस तरीके से आपको 51 रूपये का Welcome Gift मिलेगा जो सीधे आपके बैंक एकाउंट में दिया जाता है।
Cashback राशि प्राप्त करने के लिए न्यूनतम ₹1 भेजकर भी Cashback प्राप्त कर सकते हैं।
Bhim App से पैसे कैसे भेजे
पैसे भेजना बहुत आसान है जैसे Google Pay या Phone Pay पर पैसे भेजते हैं. इसके लिए आप ये Step कीजिये .
- सबसे पहले आपको Login या sign up करना होगा।
- इसके बाद आपको तीन option दिखाई देंगे. (1 ) Send Money, (2)Request Money (3 ) Scan.
अगर आपको पैसे भेजने हैं तो SEND option पर click करें। - आप जिसे पैसे भेजना चाहते है उसका मोबाइल नंबर या Virtual Payment Address (VPA) दर्ज करें या फिर account नंबर और IFSC Code के जरिए पैसे भेजना चाहते है तो दाएं ऊपर कोने में A/C+IFSC पर क्लिक करें और Account Number और IFSC Code डालें।
- अपना Amount दर्ज करें और UPI PIN दर्ज करें. इस तरीके से आप पैसे भेज पाएंगे।
Bhim App की कुछ और जानकारी
Bhim App की कुछ चीजे जैसे अकाउंट कैसे बनाये और बैंक में कैसे add करें ये सब
BHIM App को Use क्यों करे
वो इशलिए क्योंकि Bhim App में आपको इन सब App से ज्यादा cashback मिलता है.
इसके अलावा आप अगर इस App को अपने किसी दोस्त को refer करके उसे join कराने से आपको ज्यादा कमाई होती है। यह App सुरक्षित है, आसानी से उपयोग में ले सकते है.
Bhim App Kaise Download Kare
Bhim app को डाउनलोड करने के लिए आप Play Store से Bhim App लिखे Install option आएगा जिससे आप Bhim app को install कर सकते हैं।
Bhim App Par Account Kaise Banaye
Step 1. Bhim app open करने पर आपके सामने भाषा चुनने का option आएगा।
Step 2. जिस mobile number से आप bhim app पर account बनाना चाहते है. आपको बस Sim card select करना है।
ध्यान दें – आप जो मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर रहे है वो बैंक एकाउंट लिंक हो, तभी आपका यह बैंक इस Bhim App से लिंक हो पायेगा।
Step 3. जैसे ही आप मोबाइल नंबर सेलेक्ट करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जो अपने आप verify भी हो जाता है।
Step 4. अब आपको यहाँ एक PIN बनाना होगा जो आपके Bhim App का पासवर्ड होगा जब आप भीम एप्प में Login करेंगे तो इसकी जरूरत पड़ेगी
Step 5. आपका Account बन गया है। आपको बस अपना bank account जोड़ना है।
Bhim App Me Bank Account Kaise Add Kare
Step 1. account बनाने के बाद जैसे ही आप भीम एप्प में Login होते है आपको Add Bank Account का option दिखाई देता है। इस पर click कीजिये।
Step 2. Add Bank Account पर click करेंगे तो आपके सामने सभी बैंको की list आ जायेगी। आप अपना बैक को select कीजिये और उस बैंक पर आपको click करना है।
Step 3. बैंक पर click करने पर, यह आपके बैंक account को फेच कर लेगा और इसे Bhim app में Add कर देगा।
Final Words
यह लेख इसमें BHIM App se paise kaise kamaye जरुर पसंद आई होगी.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
आपको यह लेख पसंद आया तो इस पोस्ट को दोस्तों में es share कीजिये।