Affiliate Marketing क्या है?(Affiliate Marketing in Hindi)
Affiliate Marketing, Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing Kya Hai (एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?), Affiliate Marketing se paise kaise kamaye: नमस्कार, दोस्तों आज इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing in Hindi – Affiliate Marketing Kya Hai के बारे में जानेंगे।
आजकल online पैसे कमाने का जमाना है। ये पैसे कमाने का Smart तरीका है। online अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। इन सब में से सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing है। आज Marketing करके करके लोग महीने में लाखों रूपये तक आसानी से कमा रहे हैं।
ये सब मुमकिन है Affiliate Marketing से.
आसान भाषा में,Affiliate Marketing में आप किसी company का product बेचते है तो वो company आपको बदले में commission देती है. ये commission कुछ product पर ज्यादा और कुछ product पर कम मिलता है। अलग-अलग products के हिसाब से commission भी अलग-अलग होता है.
ये product पर depend करता है की वो किस type का है। products जैसे की- web hosting या कपडे या electronics (Mobile,Laptop…) तक कुछ भी हो सकते हैं।
जैसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट या सोशल मीडिया के द्वारा, किसी अन्य कंपनी products को प्रमोट करते है या recommend करते है। तो इसके बदले में वह कंपनी आपको को कुछ commission देती है। यही Affiliate Marketing है.
अब थोड़ा Detail में देखते हैं – Affiliate Marketing में आप किसी कंपनी की वेबसाइट पर जा कर उसके product के link को कॉपी करते हैं और अपने Blog या Website पर लगाते हैं, उसे प्रमोट करते हैं। जब customer(Visitor) इसे ख़रीदे। Customer के product खरीदने से marketer को उसका कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing (Business) कैसे काम करती है ? (How It Works)
इसका तरीका यही है की- कोई company अपने product को बेचने के लिए उसे promote करेगी। इसलिए वह अपना Affiliate Program offer करती है। अब कोई भी आदमी उस Affiliate program को join करता है, तो company उस आदमी को अपने product एक link देगी, इस link को वो आदमी अपने blog या website पर लगाएगा, उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए।
अब उस आदमी के ब्लॉग या वेबसाइट पर से, जब कोई उस लिंक पर click करके कोई चीज़ खरीदता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उसे commission देती है।
Affiliate Marketing करने के benefits
- Affiliate Marketing सबसे आसान तरीका है। इसे करना, सीखना, सब कुछ आसान है।
- Affiliate Marketing करके आप बस सो जाओ अपने आप Income आती रहेगी। मतलब आपकी side income generate कर सकते है
- Affiliate Marketing आप free blog से भी कर सकते हैं। आप यह Social Media पर भी कर सकते हैं और blog या website पर भी कर सकते हैं।
- Affiliate Marketing (Affiliate Marketing in Hindi) को आप part-time करके भी पैसे कमा सकते हैं और full-time से of course ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
- Affiliate Marketing के लिए बहुत सारे Marketplace है (Amazon, Flipkart , Myntra ..) कोई कमी नहीं है।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें ?(Affiliate Marketing in Hindi)
Affiliate Marketing आप Social Media से भी कर सकते हैं जरूरी नहीं की आपके पास Blog या Website ही हो। लेकिन अगर आपके पास Blog है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा और फ़ायदेमंद होगा। इसके लिए आप Blog कैसे बनाये पढ़ सकते हैं
एक बार वेबसाइट बनाए के बाद आपको बस अपना Affiliate Program (मतलब जहां जा कर आप product ढूंढेंगे, जो आप बेचना चाहते हैं उसे Affiliate Program कहते है) ढूँढना हैं. Affiliate Marketing शुरू करने से पहले aapko उस वेबसाइट पर जाकर sign up करना होगा, जिसके products की आप affiliate marketing karne वाले है।
उसके बाद आपको वह सभी details जो वहां मांगी जाएगी देनी है जैसे नाम (Name), ईमेल(E mail Id) और बैंक से जुड़ी जानकारी (Bank details) आदि डालनी होगी।
ये कार्य करने के बाद एक Dashboard खुल जाएगा। जहां आपको काफी सारे products दिखेंगे।
अब आपको उनमे से कोई एक प्रोडक्ट select करना होगा जिसकी आप Affiliate Marketing करना चाहते है।
Product select करने के बाद आपको उस product का Link Copy करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट या सोशल मीडिया ग्रुप पर लगाइये। आप ads भी दे सकते है।
ऐसा करने से customer या visitor जब उस आपके दिए हुए link से product की खरीदेगा, तब उसका आपको कुछ कमीशन मिलेगा।
इसी तरह आप और product को भी sell कर पाएंगे। आप पक्का आप इतना ज्यादा कमाओगे जिसकी हद नहीं है।
PRO Tip: आप पहले से ही 15 – 20 product ढूंढ लीजिये जिनकी आप marketing करने वाले हैं.
Blog या Website कुछ नहीं है तो Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?
Blog या Website कुछ नहीं है तो Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?(100% Working Idea)
Social Media कब काम आएगी। जी बिल्कुल आप इससे भी Affiliate Marketing कर सकते हैं।
- Affiliate Marketing in Hindi: आप Affiliate Link लगा कर affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।
- Social media groups से – Social Media जैसे twitter या facebook या Instagram आप इनके Group बनाइये लगभग हर कोई use karta है।
- YouTube चैनल बनाकर – ये सबसे सबसे अच्छा तरीका होता है affiliate marketing करने का। एक survey के मुताबिक सबसे ज्यादा लोग YouTube से ही affiliate marketing karke पैसे कमा रहे है।
- Instagram page बनाकर – Instagram पर पेज बनाइये वहां पर एफिलिएट लिंक लगाइये।
- Facebook page बनाकर – Facebook पर page बनाइये वहां पर एफिलिएट लिंक लगाइये। यहाँ बहुत customer मिलेंगे।
- Google or Facebook ads – गूगल या फेसबुक पर ad चलकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ definitions.
- Affiliates: आपने किसी Affiliate program को join किया, उनके products को अपने blog या website पर promote करते हैं। तो आपको Affiliates कहा जायेगा।
- Affiliate Marketplace: जो companies है जो Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।
- Affiliate ID: आप Affiliate Programs को join करते है तो Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को (यानि आपको) एक unique ID दी जाती है, ये Sales जानकारियां जुटाने में help करती है।
- Affiliate link: हर एक Affiliate को अलग-अलग products को promote के लिए कुछ links दिए जाते हैं, जिन पर click करके लोग website पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई product खरीद सकते है।
- Commission: वह पैसे (Amount), जो कंपनी आपको (Affiliate) को प्रत्येक sale के हिसाब से देती है। यह sale का कुछ percent हो सकती है।
- Link Clocking: जादातर Affiliate links लंबे और दिखने में अजीब से लगते है। ऐसे links को URL shortners का प्रयोग करके छोटा करना।
- Affiliate मैनेजर: कुछ Affiliate programs के द्वारा Affiliates की मदद के लिए और उन्हें सुझाव देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, वे Affiliate मेनेजर कहलाते हैं।
- Payment Mode: वह तरीका जिसके द्वारा आपको आपकी commission दी जायेगी। जैसे कि cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि।
- Payment Threshold: वह कम से कम पैसे जिसे जब आप earn कर लेंगे तो आपको आपकी payment की जायेगी। अलग-अलग programs की payment threshold अलग-अलग होती है।
Affiliate Marketing के कुछ सवाल
क्या एक ही blog या वेबसाइट पर Affiliate Marketing और Adsense को use किया जा सकता है ?
जी हाँ, Affiliate Marketing और Adsense को एक साथ use किया जा सकता है। कई लोगो के लिए Affiliate Marketing, Adsense के मुकाबले, ज्यादा का तरीका हैं।
Affiliate Marketing करने के लिए क्या कोई खास course करना पड़ता है ?
जी नहीं, आपको किसी course जरुरत नहीं।
कैसे पता लगाएं की कौन-कौन सी companies यह Affiliate programs offer करती है ?
Google Search कीजिये, आप उस कंपनी का नाम ‘Affiliate’ के साथ सर्च करें। इस प्रकार आप जान पाएंगे की वह कंपनी Affiliate Program offer करती है के नहीं। या आप Google पर देख सकते हैं की कौन – कौन सी company Affiliate program ऑफर करती हैं।
हम Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?
यह completely आप पर depend करता है. आप महीने में लाखो रूपये तक आराम से कमा सकते हैं. आपके ब्लॉग पर कितने लोग आते हैं।